Cheeta Publication Uncategorized भाग-3 स्वतंत्रता सेनानी बिरदा सिंह लाला का बाड़ा जहाजपुर Freedom Fighter Birda Singh Lala’s Bara Jahajpur

भाग-3 स्वतंत्रता सेनानी बिरदा सिंह लाला का बाड़ा जहाजपुर Freedom Fighter Birda Singh Lala’s Bara Jahajpur

Categories:

श्री फूमसिंह मैं सन् 1951 से सन् 1988 तक मीणा रेजिमेंट देवली की ओर से भारतीय सेना में देश की आजादी के उपरांत अपनी सेवाएं दी तथा भारत और चीन के बीच में लड़े गए सन् 1962 और 1965 के युद्ध में अपनी वीरता का कौशल दिखाया तथा कई अवार्ड प्राप्त किए।

इनके सेवा के दौरान ही सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया।

जिसमें इन्होंने बढ़-चढ़कर अपना सैनिक कौशल दिखाया जिसमें हमारे देश ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की।

परिवार का लगातार सेना के प्रति रुख होने के कारण फूम सिंह के दो लड़के श्री लक्ष्मण सिंह ने सन् 1982 में भर्ती होकर सन् 1999 तक भारतीय सेना में रहे तथा ऑपरेशन पवन श्रीलंका जो सन् 1989 से चला आ रहा था ।इस ऑपरेशन पवन में आपने अपनी सेवाएं भारतीय सेना की ओर से प्रदान की ।छोटे भाई रामवतार भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश के प्रति सेवा करने का जज्बा जगा । श्री रामवतार ने सन् 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच में लड़ा गया कारगिल युद्ध की लड़ाई में भाग लिया और भारत की जीत में भागीदार बने।

इसी तरह सेना की इनकी ललक आगे से आगे बढ़ती गई और श्री लक्ष्मण सिंह जी के पुत्र सवाई सिंह और शिवराज भी सेना में शामिल हुए जो अनवरत  सेना की सेवा दे रहे हैं तथा श्री रामवतार जी के पुत्र राहुल मीणा भी अभी भारतीय सेना में  अपनी ड्यूटी देकर परिवार की परंपरा को बराबर बनाए हुए हैं।

मीणा रेजिमेंट देवली के सानिध्य में खेराड क्षेत्र के मीणा बहादुरी के प्रतीक माने गए हैं तथा अपनी योग्यता का परचम भारत की सेनाओं में फहराया है इस तरह एक ही परिवार की 6 पीढ़ियां देश सेवा के लिए अपने आप को कुर्बान किया है तथा यहां की मातृत्व शक्ति भी अपने नौनिहालों को सेना में भेज कर अपने आप पर गर्व करते हैं कि मेरा बेटा सेना में जाकर अपने देश का और गांव का नाम रोशन करेगा।

पूर्व में प्राप्त इस परिवार के पास ब्रिटिश सरकार से लेकर अब तक के इन बहादुरों ने बहुत से मेडल प्राप्त किए जो आज भी सूबेदार बिरदा सिंह मीणा की याद को ताजा करते हैं जिनमें प्रमुख रूप से हैं।

1.द ग्रेट वार मेडल 1914

2. दक्षिणी अफ्रीका स्टार 1939

3. रक्षा मेडल सन 1965

4. समर सेवा मैडल 1971

5. पूर्वी पश्चिमी स्टार मेडल 

6.विशेष सेवा मेडल

7. श्रीलंका पवन मेडल 

इस तरह के दर्जनों मेडल इनके परिवारजनों के पास आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं।

प्रकाशित ग्रंथ

1.आदिवासी मीना(मीणा) समाज का ग्रंथ भाग -2 व 3

लेखक एवं इतिहासकार  तारा चंद मीणा चीता कंचनपुर सीकर

In issue 851, hearty greetings to all of you great people.

Part-3 Freedom Fighter Birda Singh Lala’s Bara Jahajpur

Mr. Phoomsingh

From 1951 to 1988, Mr. Phoomsingh served in the Indian Army from Meena Regiment Deoli after the independence of the country and showed his bravery skills in the 1962 and 1965 wars fought between India and China and won many awards. Received.

During his service, war broke out between India and Pakistan in 1971.

In which he showed his military prowess in a big way, in which our country got victory over Pakistan.

Due to the continuous attitude of the family towards the army, two sons of Phoom Singh Mr. Laxman Singh joined the Indian Army in 1982 and remained in the Indian Army till 1999 and Operation Pawan Sri Lanka which was going on since 1989. In this Operation Pawan, you have given your life. The services were provided by the Indian Army. Younger brother Ramvtar also joined the Indian Army and got motivated to serve the country. Mr. Ramwatar participated in the Kargil War fought between India and Pakistan in 1999 and became a participant in India’s victory.

Similarly, his yearning for the army kept on increasing from the front and Sawai Singh and Shivraj, the sons of Mr. Laxman Singh, also joined the army, who are continuously serving the army and Rahul Meena, the son of Mr. Ramvatar, is also doing his duty in the Indian Army. Keeping the family tradition equal by giving.

In the company of Meena Regiment Devli, Meena of Kherad area is considered a symbol of bravery and has hoisted the flag of her ability in the Indian forces, in this way 6 generations of the same family have sacrificed themselves for the service of the country and the maternal power here They also take pride in sending their young children to the army that my son will make his country and village proud by joining the army.

This family received many medals in the past from the British government till now, these bravehearts have received many medals which still refresh the memory of Subedar Birda Singh Meena, mainly.

1.The Great War Medal 1914

2. Southern Africa Star 1939

3. Defense Medal 1965

4. Summer Service Medal 1971

5. East Western Star Medal

6.Special Service Medal

7. Sri Lanka Pawan Medal

Dozens of such medals are kept safe with their family members even today.

published texts

1. Book of Tribal Meena (Meena) Samaj Part-2 and 3

Writer and historian Tara Chand Meena Cheeta Kanchanpur Sikar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *